बिहार के जालसाज गिरोह ने बैंक खाता संबंधी सुरक्षा खामियों को किया बेनकाब, सैकड़ों फर्जी खाते खोल की ठगी

Update On
20-November-2024 13:51:16
Post View
2579

भोपाल। फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठगों को बेचने वाले बिहार के जालसाज गिरोह ने देशभर के बैंकिंग सिस्टम में ग्राहकों के खातों को लेकर सुरक्षा खामियों को बेनकाब कर दिया है। गिरोह के सदस्य आधार कार्ड में फोटो और पता बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इन्हीं दस्तावेजों से दो वर्षों में पांच राज्यों में 1800 से अधिक बैंक खाते खुलवा चुके थे। बैंक के कर्मचारियों ने भी दस्तावेजों का सत्यापन किए बगैर खाते खोल दिए

वह भी तब जब, भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन बैंकों में खाते खुलवाने से पहले ई-केवाइसी के माध्यम से ग्राहकों के दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी बताती है।

बैंकों के अधिकारी-कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखते हुए खाते खोले। बाद में गिरोह के सदस्यों ने इन बैंक खातों को साइबर ठगों को मोटी रकम में बेच दिया। अंतत: साइबर ठगी के शिकार हुए आम लोगों के रुपयों के लेन-देन के लिए इन्हीं खातों का उपयोग किया गया।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा

पुलिस जांच में सामने आया है कि भोपाल और इंदौर में गिरोह के सदस्यों ने सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी बैंकों में खाते खुलवाए हैं। यह गिरोह बैंक की उन शाखाओं को निशाने पर लेता था, जहां अधिक भीड़ होती थी। यूनियन बैंक एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र खरे ने बताया कि खाते खुलवाने के लिए अब बैंक मित्रों को नियुक्त किया गया है। उन्हें हर खाते पर 50 से 100 रुपये का कमीशन दिया जाता है। कई बार सर्वर की समस्या के चलते ई-केवाईसी नहीं हो पाती है तो कई बार उपभोक्ता के मना करने पर बैंक मित्र केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किए बगैर खाते खोल देते हैं। बैंक के अधिकारी भी इस पर कोई एक्शन नहीं लेते हैं। बैंकिंग सिस्टम की इस लापरवाही के सामने आने के बाद भोपाल पुलिस आयुक्त बैंक के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक करने वाले हैं।

क्या होता है ई-केवाईसी

नो योर कस्टमर (केवाईसी) ग्राहक की पहचान सत्यापित करने की एक प्रक्रिया है। किसी का बैंक में खाता तब तक नहीं खुल सकता, जब तक आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा मनरेगा कार्ड में से कोई एक न हो। अब अन्य दस्तावेज के साथ आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। आरबीआई का कहना है कि दस्तावेज लेने के बाद ग्राहक का ई-केवाईसी किया जाना चाहिए। इसके तहत आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। ग्राहक वह ओटीपी बताएगा, इसके बाद पहचान स्थापित होती है और खाता खोला जाता है।

अब सी-केवाईसी भी होने लगा

बैंक अब सी-केवाईसी भी प्रस्तावित करने लगे हैं। इसमें सेंट्रल नो योर कस्टमर (सीकेवाईसी) पोर्टल पर ग्राहक का पंजीयन होता है। इसमें कंप्यूटर जनित 14 अंकों का नंबर उपभोक्ता को प्रदान किया जाता है। इसी नंबर का उपयोग कर और आधार ओटीपी के माध्यम से वह भविष्य में किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकता है।
आरबीआई की एडवाइजरी के अनुसार बैंकों को केवाईसी के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही खाता खोलना चाहिए। सरकारी बैंकों में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक खाते खुलवाने के मामलों में जांच होगी।
- तिरेंद्र सिंह जीरा, कार्डिनेटर स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद…
 23 December 2024
भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था…
 23 December 2024
भोपाल में एक महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब दस बजे 26 वर्षीय धन बाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद एम्बुलेंस…
 23 December 2024
भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी का होलसेल कारोबार करने वाले मुलायमचंद जैन (65) की दुकान पर रविवार की रात नकाबपोश बदमाश पहुंच गया। उसने बुजुर्ग कारोबारी से…
 23 December 2024
नगर ​निगम भोपाल में ड्राइवरों के डीजल चोरी करने की बात कई बार सामने आई। इसमें सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होती है। लेकिन दैनिक भास्कर के डीबी स्टार…
 23 December 2024
बिलखिरिया में ट्रक से गायब हुई 10 लाख की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिली है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर…
 23 December 2024
मध्यप्रदेश में बीजेपी के संगठन चुनाव चल रहे हैं। 1 से 15 दिसंबर तक 1300 मंडलों में अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि चुने जाने थे। बीजेपी के संगठनात्मक रूप से मध्यप्रदेश…
 23 December 2024
भोपाल और आसपास के इलाकों में चलती ट्रेनों से यात्रियों के सामान की झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही है। ये झपटमार ट्रेन की गति धीमी होने पर दरवाजे पर रखा…
 23 December 2024
वर्ग 1 (2023) के वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन आज भोपाल के हबीबगंज इलाके में किया जाएगा। शिक्षकों के अनुसार, भोपाल में वर्ग 1 (2023) भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में 20…
Advt.