ग्वालियर से किडनैप मासूम मुरैना में मिला, ईंट भट्टे के पास रोता दिखा: पुलिस ने घर पहुंचाया तो मां को देख गले से लिपटा

Update On
14-February-2025 12:29:14
Post View
2571
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर में देर रात पटाखे और जय श्री राम के नारों से ग्वालियर गूंज उठा। यह नारे और आतिशबाजी किसी त्योहार या शादी विवाह की नहीं बल्कि एक 6 साल के मासूम शिवाय के घर लौटने पर की जा रही थी। पूरा शहर टकटकी लगाए उसकी राह देख रहा था। वहीं पुलिस के लिए भी एक चैलेंजिंग टास्क था जिसका प्रथम चरण उन्होंने शिवाय को बरामद कर पूरा कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब दूसरा चरण जो कि अपराधियों की पकड़ करने का है उसे भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।

फिलहाल 6 साल के मासूम शिवाय के घर लौटने से जहां शहर का भरोसा पुलिस पर और भी अधिक बढ़ गया है, तो वहीं दूसरी तरफ परिवार में भी खुशियों का माहौल छा गया है। घर में छाया मातम और आंसुओं से भरी हुई आंखें अब खुशियों में बदल चुकी है। परिवार जनों का भी कहना है कि जिस तरह से पूरे शहर में और पुलिस ने सतर्क भूमिका निभाते हुए बच्चे को बरामद किया है। वह काबिले तारीफ है और इसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं।

अज्ञात बदमाशों ने किया था अपहरण


ग्वालियर के सीपी कॉलोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता अपने बेटे शिवाय को सुबह 8:00 बजे स्कूल बस के लिए छोड़ने जा रही थी तभी रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर बच्चे शिवाय का अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए मां आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची तक झोंक दी थी। लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। जिसके सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में भी नाकाबंदी के प्रयास सक्रिय कर दिए थे। वहीं अंदरूनी तौर पर भी काफी छानबीन चल रही थी।

घबराकर बच्चे को बदमाशों ने छोड़ा


पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ने से भी ज्यादा जरूरी बच्चों को सा कुशल वापस लाना था। इसी वजह से पुलिस ने कोई भी जल्दबाजी न करते हुए पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ बच्चे को बचाना प्राथमिकता से जारी रखा। हर तरफ फैल चुकी खबरों के चलते बदमाश भी घबरा गए और उन्होंने मुरैना के काजी बसई गांव के पास एक ईंट भट्टे पर शिवाय को लापता छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

किसानों को दिखा मासूम


बताया जा रहा है कि काजी बसई गांव के पास लगे ईंट भट्टे के पास दो किसानों ने रात के समय एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी जब उनके किसानों ने पास जाकर देखा तो बेहद डरा सहमा सा एक बच्चा रो रहा था। जिसे वे सीधे तौर पर वहां से उठाकर गांव के सरपंच के पास ले गए। सरपंच ने बातचीत की तो पता चला कि यह वही बालक है जिसे सुबह से ही जिले भर की पुलिस ढूंढने में लगी हुई है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बरामद कर उसकी मां और परिवार के सुपुर्द किया।

सरपंच को सोशल मीडिया से मिली जानकारी


बच्चों की किडनैपिंग के लिए दो दिन पहले भी प्रयास किया गया था। जिसका एक वीडियो सामने भी आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ने हर किसी तक बच्चे की अपहरण की कहानी पहुंचा दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शायद कहीं ना कहीं अपराधियों तक भी पहुंचा जिसकी वजह से वह बुरी तरह घबरा गए और अपनी पकड़ को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गए। वहीं सरपंच ने बताया कि सुबह से ही सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी जिसकी वजह से उन्हें भी अंदाजा था कि यह वही बच्चा हो सकता है।

घर आकर मां से लिपट गया मासूम


घर आकर मासूम शिवाय अपनी मां से इस कदर लिपट गया मानो सालों से बिछड़ हो। मीडिया द्वारा शिवाय से बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो वह बुरी तरह से अपने घर में भरी हुई भीड़ को देखकर घबरा गया। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे गोद में उठाकर उसकी मां के सुपुर्द किया। इस दौरान हर किसी की आंखें खुशियों से भरी नजर आ रही थी।

मामले पर पुलिस का कहना


मामले में आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि बच्चे को शकुशल वापस लाकर हमने अपना पहला चरण पूरा कर लिया है। दूसरा चरण भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। अपराधी आपके सामने होंगे।

सीएम मोहन ने दी बधाई


पुलिस की इस कार्यशैली और गंभीरता एवं कार्य कुशलता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा भी उनकी तारीफ की गई है। इसे लेकर सीएम मोहन ने कहा कि पुलिस द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई और सघन अभियान चलाकर अपराधियों से बालक को छोड़ने पर मजबूर करने के लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। एमपी में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 March 2025
भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में बीटेक चौथे वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा का सीनियर है, जिसने पहले उसे असाइनमेंट…
 02 March 2025
सिवनी में किसान को मारकर उसे कार की डिग्गी में ठूंसने वाले जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कलेक्टर की जांच में दोषी पाया जाने के बाद उसे निलंबित कर…
 02 March 2025
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से…
 02 March 2025
भोपाल के प्रभात चौराहा स्थित एक इमारत की चौथी फ्लोर पर ठगी का कॉल सेंटर बीते चार सालों से चल रहा था। पुलिस की जांच में यह बात साफ हो…
 02 March 2025
भोपाल के गोविंदपुरा शक्ति नगर में रहने वाले बुजुर्ग का फांसी पर लटका हुआ शव मिला है। दूसरे कमरे में बेटी की बॉडी बैड पर मिली है। पुलिस का अनुमान…
 02 March 2025
 भोपाल। रिश्वतखोरों को फंसाने के बाद वर्षों तक के लिए उलझी रहने वाली घूस की राशि अब शिकायतकर्ता को कोर्ट में अभियोजन कार्रवाई शुरू होते ही मिल जाएगी। इसके लिए सरकार…
 02 March 2025
भोपाल। सरकार ने मिसिंग क्रेडिट की राशि अभिदाताओं के खातों में जमा करने का निर्णय लिया है। अब अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) में मिसिंग क्रेडिट की राशि अभिदाता के खातों में…
 02 March 2025
भोपाल। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। इस दिन स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने…
 02 March 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में 10 साल में छह ग्लोबल इंवेटर्स समिट (जीआइएस) हुईं, इनमें कुल 30 लाख 13 हजार 41.60 करोड़ रुपये के 13,388 निवेश प्रस्ताव आए थे, लेकिन धरातल पर…
Advt.