अमेरिका में फिर राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे बाइडन, ट्रंप को हराने की खाई कसम, समर्थकों ने हटने को कहा
Update On
06-July-2024 13:31:23
Post View
2600
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद बाइडन को विश्वास है कि वह दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे। बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति बनने और अगले डिबेट में ट्रंप को हराने की कसम खाई। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वह रेस से बाहर होंगे? मैडिसन, विस्कॉन्सिन में एक रैली में शुक्रवार को उन्होंने यह स्वीकार किया कि ट्रंप के साथ बहस बेहद विनाशकारी थी। उन्होंने भीड़ से कहा, 'तब से बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाइडन क्या करने जा रहे हैं?'
उन्होंने कहा, 'तो मेरा जवाब सुन लो। मैं रेस में हूं और फिर से जीतने जा रहा हूं।' इतना सुनने के बाद बाइडन समर्थकों ने उनके नाम के नारे लगाए। यह रेस में बने रहने की उनकी नवीनतम प्रतिबद्धता को दिखाता है। क्योंकि वह हाल के दिनों में बढ़े राजनीतिक संकट को कम करना चाहते हैं। 17 मिनट का उनका भाषण ट्रंप के साथ बहस से ज्यादा ऊर्जावान था। यह उनके चुनावी अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। पार्टी को फंड देने वाले और डेमोक्रेटिक सहयोगी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उनके साथ रहना है या नहीं।
फिर से समर्थन हासिल करने में लगे बाइडन
अमेरिकी मीडिया की कई रिपोर्टों के मुताबिक अभियान को पता है कि अगले कुछ दिन उनके लिए चुनाव लिहाज से सफल हो सकती है या बिगड़ सकती है। क्योंकि बाइडन फिर से उस समर्थन को हासिल करने में लगे हैं जो वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से हार गए थे। जब वह मंच पर आए तो रैली में एक मतदाता के करीब से गुजरे जिसने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी। इस पर लिखा था, 'मशाल पास करो जो।' इसका मतलब था कि वह उम्मीदवारी छोड़ें। वहीं कार्यक्रम स्थल पर खड़े एक अन्य मतदाता के हाथ में तख्ती पर लिखा था, 'अपनी विरासत बचाओ या बाहर निकलो।'
उम्र पर क्या बोले बाइडन
बाइडन ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैंने उन चर्चाओं को देखा है जो कहती हैं कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। क्या मैं 1.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए बूढ़ा हो गया था? क्या मैंने जब 50 लाख अमेरिकी छात्रों का कर्ज चुकाया तो मैं बूढ़ा हो गया था?' उन्होंने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए बहुत बूढ़ा हो गया हूं?' इसका जवाब भीड़ ने नहीं में दिया। डिबेट के बाद ही लगातार बाइडन के हटने की मांग हो रही है। क्योंकि डिबेट में वह कई सवालों पर फ्रीज होते रहे।
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर भागने के बाद 8 दिसंबर को विद्रोहियों ने कुख्यात सेडनाया जेल पर कब्जा कर लिया और जेल से हजारों कैदियों को रिहा…
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इस…
साउथ कोरिया में पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने मंगलवार देर रात हिरासत में रहने के दौरान आत्महत्या की कोशिश की। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक कानून मंत्रालय के…
ब्रिटेन में हेट स्पीच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। हेट स्पीच के आरोप में 24 मस्जिदों की जांच की जा रही है। इन मस्जिदों को पाकिस्तानी मूल…
जापान में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान 'शानशान' ने दस्तक दे दी है। शानशान दक्षिण-पश्चिमी आइलैंड क्यूशू पर गुरुवार सुबह 8 बजे पहुंचा। NYT के मुताबिक तूफान की वजह…
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी पार्टी पर लगा बैन हटा दिया। जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश की सबसे बड़ी मुस्लिम पार्टी है। हसीना सरकार ने 1 अगस्त को इस पर…
पाकिस्तान में एक बड़े आर्मी ऑफिसर को आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान में उनके घर के पास से अगवा कर लिया। पाकिस्तानी वेबसाइट मशाल रेडियो के मुताबिक अगवा किए गए…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पोस्ट में…