नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने की सुविधा मिलेगी। आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए। 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे हर साल दर्जनों स्पेशल ट्रेन चलाती है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है।त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ क्लोन चलाने की भी योजना बनाई है। क्लोन मूल ट्रेन के रवाना होने से बाद चलाई जाती हैं। दिल्ली के चार स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से रोज करीब 800 ट्रेन चलती हैं। इनमें 10 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। लेकिन दिवाली और छठ के दौरान भीड़भाड़ बढ़ जाती है और खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार जाने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिलती है।
क्लोन ट्रेन
नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सभी रूट पर ट्रेनों में भीड़ की समीक्षा कर जरूरत के मुताबिक क्लोन और विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। साथ ही जनरल और स्लीपर के नए कोच भी बनाए जा रहे हैं। इनका इस्तेमाल विशेष ट्रेनों को चलाने में किया जाएगा। अभी नई दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति और रांची गरीब रथ की क्लोन चलाई जा रही हैं। आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह हफ्ते में दो दिन चलेगी। इसमें सभी कोच रिजर्व होंगे। आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।