'मैं उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए', जरीन ने इस ऑस्कर विनर मेकर का लिया नाम
Update On
10-July-2024 14:18:54
Post View
2579
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह इंडस्ट्री में कुछ फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती हैं, इसमें ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा का नाम भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि गुनीत मोंगा के काम में क्रिएटिविटी और सोशल मैसेज होता है।
जब जरीन से पूछा गया कि वह किस फिल्म मेकर के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती है, तो उन्होंने झट से गुनीत मोंगा का नाम लिया। गुनीत मोंगा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'कहानी कहने के लिए गुनीत का पैशन वास्तव में प्रेरणादायक है। कहानियों को पर्दे पर उतारने की उनकी क्रिएटिविटी वाकई तारीफ के काबिल है।'
ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा की तारीफ में बोलीं जरीन
जरीन ने मोंगा को फिल्म मेकिंग की दुनिया में लीडिंग पर्सनैलिटी बताया। उन्होंने कहा, 'चाहे वह कटहल हो, पगलैट हो, मसान हो, डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स हो या हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किल हो, उनका काम क्रिएटिविटी और समाज को प्रभावित करता है, जो उन्हें फिल्म मेकिंग की दुनिया की लीडर के तौर पर जगह बनाई है।'
'हमें पंचायत जैसे शो की जरूरत है'
इससे पहले जरीन ने वेब सीरीज 'पंचायत 3' की तारीफ करते हुए ऐसी कहानियों में काम करने और किरदारों को निभाने की इच्छा जाहिर की थी। जरीन ने कहा था, 'पंचायत जैसा शो ओटीटी स्पेस पर हावी हो रहे थ्रिलर और एक्शन जॉनर से बेहद अलग है। हमें ऐसे और शो की जरूरत है।'
'जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ऐसी दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी, जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए। यह कुछ ऐसा है, जिसमें मैं वाकई करना चाहती हूं।'
'रेडी' से लेकर 'हाउसफुल 2' में भी किया काम
जरीन ने 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद, वह 2011 में सलमान खान स्टारर 'रेडी' के पॉपुलर ट्रैक 'कैरेक्टर ढीला' में नजर आयीं। उन्होंने 'हाउसफुल 2' में भी काम किया। जरीन हिंदी, पंजाबी, तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री में जुड़ीं। उन्होंने 'नान राजवागा पोगिरेन' के गाने 'मालगोव' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया।
2015 की 'हेट स्टोरी 3' से हिंदी सिनेमा में वापसी
2014 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' में एक्टिंग की और 2015 की 'हेट स्टोरी 3' से हिंदी सिनेमा में वापसी की। जरीन इससे पहले हरीश व्यास द्वारा निर्देशित 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा भी अहम किरदार में हैं।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…