ओ मोरी मैया... 'स्‍त्री 2' ने 'देवरा' को दिखाए तेवर! गुरुवार को फिर छाप डाले करोड़

Update On
27-September-2024 13:26:38
Post View
2623
अमर कौश‍िक की हॉरर-कॉमेडी 'स्‍त्री 2' हर दिन चौंका रही है। बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन करोड़ से अध‍िक की कमाई कर रही है। गुरुवार को भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्‍म ने यह कारनामा कर दिखाया है। खासकर तब, जब यह गुरुवार को ही OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंट पर उपलब्‍ध हो चुकी है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्‍हवी कपूर और सैफ अली खान की 'देवरा' भी बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में 'स्‍त्री 2' के तेवर तो यही कह रहे हैं कि फिल्‍म अभी और कमाई करने वाली है।

अमर कौश‍िक की हॉरर-कॉमेडी 'स्‍त्री 2' हर दिन चौंका रही है। बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन करोड़ से अध‍िक की कमाई कर रही है। गुरुवार को भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्‍म ने यह कारनामा कर दिखाया है। खासकर तब, जब यह गुरुवार को ही OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंट पर उपलब्‍ध हो चुकी है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्‍हवी कपूर और सैफ अली खान की 'देवरा' भी बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में 'स्‍त्री 2' के तेवर तो यही कह रहे हैं कि फिल्‍म अभी और कमाई करने वाली है।

'स्‍त्री 2' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 43


sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्‍त्री 2' ने अपने छठे गुरुवार को 43वें दिन देश में 1.05 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का टोटल नेट कलेक्‍शन अब 582.55 करोड़ रुपये चुका है। जबकि आगे वीकेंड में कमाई और बढ़ने के पूरे आसार हैं।

'स्‍त्री 2' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 43


वर्ल्‍डवाइड कलेकशन की बात करें कि 43 दिनों में 'स्‍त्री 2' ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 829 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें से विदेशों में करीब 134 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। उम्‍मीद यही है कि ये फिल्‍म लाइफटाइम 900 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर लेगी।

क्‍या 'स्‍त्री 2' को नुकसान पहुंचाएगी 'देवरा'?


शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की 'देवरा' और अंजिनी धवन की डेब्‍यू फिल्‍म 'बिन्‍नी एंड फैमिली' रिलीज हुई है। इसमें से 'देवरा' 38.84 करोड़ की बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। जाहिर है नई फिल्‍मों की रिलीज के कारण 'स्‍त्री 2' के स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या में कमी आएगी। लेकिन कम से कम पहले तीन दिन 'देवरा' बहुत नुकसान पहुंचाती नहीं दिख रही है, क्‍योंकि हिंदी वर्जन में इसकी ग्रॉस एडवांस बुकिंग सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 December 2024
अल्लू अर्जुन की लीड रोल वाली फिल्म 'पुष्पा 2' ने एक सप्ताह के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर वो तूफान मचाया है जो अब तक की टॉप बॉलीवुड फिल्मों ने…
 11 December 2024
इस वक्त समय रैना के फेमस यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर खास चर्चा है। इस शो में आईं एक महिला कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर को इस वक्त सोशल मीडिया…
 11 December 2024
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
 11 December 2024
फिल्मी दुनिया में कुछ मामले हैरान करने वाले होते हैं और ऐसा ही एक केस इन दिनों तेलुगू एक्टर मोहन बाबू से जुड़ा है। हाल ही में खबर आई कि…
 27 September 2024
सुनील ग्रोवर हाल ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल 2' में जब डफली के किरदार में नजर आए, तो पहले एपिसोड की यादें ताजा हो गईं। पहले सीजन के प्रीमियर एपिसोड…
 27 September 2024
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
 27 September 2024
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…
 27 September 2024
अमर कौश‍िक की हॉरर-कॉमेडी 'स्‍त्री 2' हर दिन चौंका रही है। बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन…
 27 September 2024
अगस्त में रिलीज हुई फिल्में अब धीरे-धीरे OTT पर दस्तक दे रही हैं। नियम के मुताबिक, थिएटर में आने बाद मूवी को डेढ महीने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर उतार…
Advt.