13वें दिन देश में 10 करोड़ भी नहीं कमा सकी Kalki 2898 AD, आगे और मुश्किल है 1000 करोड़ की राह
Update On
10-July-2024 14:17:58
Post View
2576
प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' की आंधी बीते दो दिनों से धीमी पड़ गई है। 11 दिनों तक तगड़ी कमाई करने वाली यह फिल्म मंगलवार को 13वें दिन देश में 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर सकी। इससे पहले सोमवार को भी फिल्म के बिजनस में -76.55% की कमी आई थी। हालांकि, 'कल्कि 2898 एडी' ने 13 दिनों में हिंदी में 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, लेकिन वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के इसके सपने को झटका जरूर लगा है। खासकर तब, जब आगे अब हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी Kalki 2898 AD का बजट 600 करोड़ रुपये है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में 529.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इनमें से सबसे अधिक 250.20 करोड़ का कारोबार तेलुगू वर्जन से हुआ है, जबकि हिंदी में इसने 224.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इसने ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के 212 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया और इस साल हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मंगलवार को हुई सिर्फ 8.8 करोड़ की कमाई
'कल्कि 2898 एडी' ने मंगलवार को देश में सभी पांच भाषाओं में महज 8.8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बीते रविवार को इसने 44.35 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इसके बाद सोमवार से इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह जल्द ही 600 करोड़ रुपये के अपने बजट से आगे निकल जाएगी। लेकिन चिंता इस बात की है कि इस हफ्ते 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' इसका गणित बिगाड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, अगले हफ्ते 'बैड न्यूज' और उसके अगले हफ्ते 'औरों में कहां दम था' की रिलीज भी प्रभास की फिल्म पर असर डाल सकती हैं।
Kalki 2898 AD का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'कल्कि 2898 एडी' महाभारत महाकाव्य पर आधारित साइंटिफिक फिक्शन फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं। इसने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 859.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से 230 करोड़ की कमाई विदेशों से हुई है। मेकर्स और फैंस की चाहत यही है कि ये फिल्म कम से कम वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कारोबार करे। फिल्म जिस तरह कमाई कर रही थी, ऐसा लग रहा था कि यह तीसरे वीकेंड तक इसके करीब भी पहुंच जाएगी। लेकिन अब जिस तरह से कमाई गिरी है, यह हिचकोले खा सकती है।
'किल' ने मंगलवार को भी करोड़ में की कमाई
दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की 'किल' भले ही कम कमाई कर रही है, लेकिन यह चौंका भी रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि' की आंधी में भी इस फिल्म की पकड़ काफी मजबूत है। सोमवार के बाद मंगलवार को 5वें दिन भी इस फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह पांच दिनों में 'किल' का टोटल नेट कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…