'खिचड़ी' एक्टर जेडी मजीठिया ने एक शख्स के कारण गंवा दिए सारे पैसे और डूब गई थी कंपनी, बताया क्या हुआ था
Update On
10-July-2024 14:20:20
Post View
2575
मशहूर टीवी स्टार और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कॉमेडी शो 'खिचड़ी' से नाम कमाने वाले जेडी मजीठिया ने कई टीवी शोज प्रोड्यूस भी किए। 'खिचड़ी' में उन्हें काफी पसंद किया गया था। हालांकि, एक समय था जब जेडी मजीठिया कंगाल होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्होंने सारे पैसे गंवा दिए थे और काफी कर्ज चढ़ गया था। यह साल 2013 की बात है।
JD Majethia ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया, 'शो के मामले में मेरे सबसे बड़ फेलियर की बात हो, तो कई उदाहरण होंगे। लेकिन सबसे बड़ा फेलियर साल 2013 में मेरी कंपनी में हुआ था। हमारे पांच शो चल रहे थे और हमारे अकाउंट में एक शख्स था, जिसने हमें गुमराह किया।'
'उस आदमी ने हिसाब-किताब गड़बड़ किया, हम समझ नहीं पाए'
जेडी मजीठिया ने फिर रहा, 'शायद मैं तब इतना मैच्योर नहीं था कि इसे ठीक से समझ पाता। मैं कड़ी मेहनत करता था और सबको समय पर उनकी फीस दे देता था। लेकिन उस आदमी ने हमारे हिसाब-किताब में कुछ गड़बड़ कर दी और हम डूब गए। हम कुछ समझ नहीं पाए।'
'सारा पैसा गया, हम घाटे में थे पर आज कहीं ज्यादा कमा लिया'
जेडी मजीठिया ने आगे बताया, 'वहां से हमने धीरे-धीरे खुद को टुकड़ों-टुकड़ों में उठाना शुरू किया। वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अध्याय था। हमारा सारा पैसा खत्म हो गया था। हम घाटे में थे और हम पर लोगों का पैसा भी बकाया था। लेकिन हमने सभी को उनके पैसे चुकाए और वहां से आज यहां अपने पैरों पर खड़े हैं। हमने जितना खोया था, उससे कहीं ज्यादा कमाया है, लेकिन हमारा नाम कभी खराब नहीं हुआ। हमारी सद्भावना बरकरार रही और यह दौर छह महीने से ज्यादा नहीं चल सका।'
75 हजार रुपये का शो लॉन्च करके दोबारा की शुरुआत
जेडी मजीठिया ने बताया कि जब यह सब हुआ, तब उन्होंने 75 हजार रुपये में एक शो लॉन्च किया था 'माई सागर'। तब पैसा सिर्फ जा रहा था, और वहीं से उन्होंने शुरुआत की। जेडी मजीठिया ने कहा, 'उसमें कई राइटर्स थे, इसलिए मैं सबके साथ को-ऑर्डिनेट करता था। उसी वजह से मैं आज 'वागले की दुनिया' बना पाया हूं। भगवान ने मुझे उस स्थिति में डाला ताकि मैं कुछ सीख सकूं।'
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…