'इंटरस्टेलर' ने की 20.60 करोड़ की शानदार कमाई
दूसरी ओर, क्रिस्टोफर नोलन की एपिक साइंटिफिक-फिक्शन एडवेंचर 'इंटरस्टेलर' ने वाकई धूम मचा दी है। महज 7 दिनों के लिए चुनिंदा स्क्रीन्स खासकर IMAX पर री-रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 20.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। गुरुवार को 7वें दिन इसने 2.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 'इंटरस्टेलर' भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड री-रिलीज ग्रॉसर बन गई है।