'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी देख हैरान थे रणवीर, कहा- ऐसा लगा जैसे ये क्या हो रहा है
Update On
10-July-2024 14:22:51
Post View
2612
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में लीड रोल में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।
जब से 'कल्कि 2898 AD' थिएटर्स में रिलीज हुई है, तब से दीपिका को दर्शक फिल्म की जान कह रहे हैं। फैंस और क्रिटिक्स ने दीपिका की फिल्म में दमदार प्रेजेंस और जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ खूब तारीफ की है। ऐसे में दर्शकों से मिल रहे प्यार पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है जिसमें उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोलीं दीपिका
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म को मिले रिस्पॉन्स पर अपना रिएक्शन शेयर की है। इस क्लिप में उन्होंने कहा है, 'मुझे नहीं पता कि मुझे क्या महसूस करना चाहिए। मैं मिल रहे रिस्पॉन्स से थोड़ी हैरान हूं।'
रणवीर रील और रियल लाइफ को लेकर होते दिखे हैरान
वीडियो में रणवीर भी नज़र आ रहे हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखने के बाद वो पूरी तरह से हैरान हैं। रणवीर इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'इस तरह की फिल्म देखना वाकई हैरान करने वाला है, जिसमें उनका किरदार प्रेगनेंट है और वह वाकई प्रेगनेंट हैं और ऐसा लगता है कि क्या हो रहा है?'
बिना किसी शक इस ब्लॉकबस्टर हिट की जान हैं दीपिका
फिल्म की रिलीज के बाद से फैंस क्या महसूस कर रहे हैं, यह कहने को जरूरत नहीं है। उनके रिस्पॉन्स से यह साफ है कि दीपिका पादुकोण सिर्फ 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे इसका सार हैं। 'कल्कि 2898 AD' दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है और यकीनन दीपिका की भूमिका बिना किसी शक इस ब्लॉकबस्टर हिट की जान के रूप में याद की जाएगी।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…