अनंत-राधिका के संगीत में नीता और मुकेश अंबानी के डांस के आगे सलमान-रणबीर भी पड़े फीके, बेटे-बहू संग जमाया रंग
Update On
06-July-2024 14:00:20
Post View
2570
देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया। उन्होंने अपने चारों पोते-पोतियों के साथ दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों बच्चों के साथ एक कार में सवार दिखाई दे रहे हैं और मोहम्मद रफी के गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं।
साल 1968 में फिल्म आई थी 'ब्रह्मचारी'। इसमें शम्मी कपूर अहम भूमिका में थे। इसका ही गाना था, 'चक्के पे चक्का', जिस पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी लिप-सिंक करते हुए एक पुरानी खुली छत वाली कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पोते-पोतियां- पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेद- कार में गुब्बारों से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पोते-पोतियों के साथ मुकेश-नीता का वीडियो
मुकेश और नीता अंबानी के पोते-पोतियों में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बच्चे पृथ्वी और वेद, तथा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदिया शामिल हैं। इनके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा परिवार स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'ओम शांति ओम' के टाइटल ट्रैक पर खूबसूरत डांस करता नजर आ रहा है।
12 जुलाई को होनी है राधिका-अनंत की शादी
शुरुआत मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे और दामाद करते हैं। फिर स्टेज पर बेटी और बहू की एंट्री होती है। नीता आती हैं, मुकेश आते हैं। और अंत में आते हैं अनंत और राधिका। ये सभी ऐसा डांस करते हैं कि देखकर चेहरे खिल उठते हैं। बता दें कि इनकी शाजी 12 जुलाई को होनी है लेकिन 2 जुलाई से ही शादी से जुड़ी रस्में हो रही हैं।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…