मल्टीबैगर रिटर्न
कभी रिटेल निवेशकों की पसंदीदा कंपनी रही रिलायंस पावर ने हाल में सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन का 3,872.04 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की घोषणा की थी। रिलायंस पावर की गारंटी को जारी करने और उसे चुकाने के बदले में वीआईपीएल के 100% शेयर सीएफएम को गिरवी रखे गए हैं। इससे पहले कंपनी के शेयरों में उस समय गिरावट देखी गई थी जब बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस से फंड की हेराफेरी के मामले में अनिल अंबानी को पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। रिलायंस पावर के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसमें 141.6% तेजी आई है जबकि इस साल यह 93.6% चढ़ चुका है।