सनी देओल 28 साल पहले कर चुके हैं विक्की कौशल जैसा डांस, करिश्मा के साथ दिखाए थे 'तौबा तौबा' वाले हुक स्टेप्स
Update On
10-July-2024 14:11:53
Post View
2562
विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' रिलीज हुआ और इसी के साथ लोग विक्की के डांस स्टेप्स पर झूम उठे। आम पब्लिक तो छोड़िए, सलमान खान भी उनके इस स्किल के कायल हो गए। सोशल मीडिया पर डांस प्रेमी खूब इस स्टेप्स को कॉपी करते दिख रहे हैं। हैरानी वाली बात ये है कि अब सनी देओल ने भी अपना एक वीडियो शेयर कर दिया है और इसी के साथ कहा है कि उन्होंने भी विक्की जैसा ही डांस किया है।
सनी देओल ने अपना ये डांस वीडियो शेयर किया जिसपर लिखा है, किसी और से पहले ही सनी ये कर चुके हैं। वहीं करण जौहर ने भी इस पर सहमति जताई है और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसे रीपोस्ट किया है। करण ने लिखा है- ओह माय गॉड, उन्होंने तो पहले ही कर लिया है, सनी सर और इसी के साथ रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की है।
'जब वो कहते हैं कि आप डांस नहीं कर सकते'
सनी ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसपर लिखा है, 'जब वो कहते हैं कि आप डांस नहीं कर सकते और आपने देखा कि जो लोगों ने किया है उससे पहले ही आप ये कर चुके हैं। ऑरिजनल वीडियो को किसी फैन ने शेयर किया है और लिखा है- विक्की को जरा ठहरना होगा। उस वीडियो पर लिखा है- सनी ऐसा पहले ही कर चुके हैं।
सनी और करिश्मा कपूर ने 'छम्मक छल्लो' गाने पर डांस किया था
सनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म 'अजय' (1996) से अपना पुराना वीडियो शेयर किया। इसमें सनी और करिश्मा कपूर ने 'छम्मक छल्लो' गाने पर डांस किया था। ऑडियो को एडिट करके इसमें तौबा तौबा गाना जोड़ा गया। इसमें सनी विक्की के जैसे ही स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
19 जुलाई को होनेवाली है फिल्म रिलीज
बता दें कि विक्की कौशल की 'बैड न्यूज़' साल 2019 में रिलीज हिट फिल्म 'गुड न्यूज़' से जुड़ी दिख रही है, जिसमें करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…