अरमान मलिक समेत ये 4 घरवाले हुए इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट, मगर लवकेश ने कर दिया खेला
Update On
10-July-2024 14:16:07
Post View
2571
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज गोयत से लेकर पायल मलिक और मुनीषा बेघर हो चुकी हैं। मगर इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन का कोई प्लान नहीं है। हालांकि इस बार नॉमिनेट 5 लोग हुए थे। लेकिन जाएगा कोई नहीं। और इसका सारा श्रेय जाता है लवकेश कटारिया को। क्योंकि उन्होंने कुर्बानी देकर घरवालों को बचा लिया है।
दरअसल, घर से बेघर होने के लिए लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी नॉमिनेट थे। लेकिन लवकेश कटारिया ने सभी को सुरक्षित करने के लिए घर का राशन दान कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस बार कोई मिड-वीक एविक्शन नहीं होगा। मतलब जो जाएगा, अब वीकेंड का वार पर जाएगा। हफ्ते के बीच में नहीं।
किसने किसको नॉमिनेट किया?
टास्क के दौरान किसने किसको नॉमिनेट किया, वो भी बता देते हैं। बताया जा रहा है कि लव कटारिया ने सना सुल्तान और चंद्रिका को नाम लिया था। सना मकबूल ने दीपक चौरसिया और सना सुल्तान, सना सुल्तान ने सना मकबूल और लवकेश कटारिया, साई केतन ने विशाल पांडे और शिवानी कुमारी, नैजी ने लव और शिवानी, विशाल ने कृतिका और चंद्रिका, शिवानी ने भी कृतिका और चंद्रिका का नाम लिया।
इस हफ्ते बेघर हो सकता है ये सदस्य
वहीं, दीपक चौरसिया ने सना मकबूर और लवकेश कटारिया, अरमान मलिक ने विशाल और शिवानी, कृतिका ने विशाल और शिवानी, रणवीर ने लव और विशाल, चंद्रिका ने लव और विशाल को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी को मिले। अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चंद्रिका बेघर हो सकती हैं क्योंकि उनका गेम शो में दिखाई नहीं दे रहा है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…