विशाल पांडे को पसंद आने लगी हैं कृतिका मलिक! लव कटारिया के कान में कहा- भाभी सुंदर लगती है
Update On
06-July-2024 14:01:51
Post View
2574
'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं। अब तक, कंटेस्टेंट्स ने कई टास्क में भाग लिया है और बिग बॉस के घर के अंदर कई चुनौतियों का सामना किया है। 5 जुलाई के एपिसोड में विशाल पांडे ने अरमान की दूसरी बीवी कृतिका मलिक को सुंदर कहा लेकिन ऐसे-वैसे नहीं बल्कि कुछ अलग अंदाज में। उन्होंने लवकेश से कहा कि वो उन्हें सुंदर लगती हैं और इस बात के लिए वो दोषी महसूस करते हैं। वह लवकेश कटारिया से बातचीत कर रहे थे और उनसे इस बारे में चर्चा भी की। आइए दिखाते हैं।
एपिसोड के एक सेगमेंट में, कृतिका मलिक तैयार हो गईं और उन्हें फ्रंट स्लिट वाली डेनिम स्कर्ट पहने देखा गया, जिसे उन्होंने एक सुंदर गुलाबी टॉप के साथ पेयर किया था। जब विशाल पांडे और लवकेश कटारिया मुनीषा खटवानी से बातचीत कर रहे थे तो वह उनके पास गईं। तभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी तारीफ की और कहा, 'मेकअप के बिना ज्यादा अच्छे लगते हो आप।'
विशाल पांडे खुद को मानते हैं दोषी
इस पर कृतिका ने कुछ नहीं कहा और यूं ही चली गई। अगले ही पल, विशाल ने कटारिया से कहा, 'एक चीज के लिए दोषी हूं मैं यहां पे।' जब यूट्यूबर ने पूछा कि यह किस बारे में है, तो विशाल ने कहा कि वह इसका कारण नहीं बता सकते। लवकेश ने कहा कि वह किसी भी बात को लेकर दोषी महसूस नहीं करते हैं।
विशाल को पसंद आ रही हैं कृतिका भाभी
जवाब देते हुए, विशाल पांडे ने कहा, 'अरे मतलब वैसा दोषी नहीं। उस चीज का...अरे यार नहीं बता सकता।' हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को लवकेश के कान में कहा और फिर विशाल ने बोला, 'भाभी सुंदर लगती है। अच्छे तरीके से बोल रहा हूं।' इसके बाद लवकेश ने उसे इसी बात को लेकर चिढ़ाना शुरू कर दिया।
इस हफ्ते कौन हैं नॉमिनेट?
अनिल कपूर के होस्ट किए गए, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में फिलहाल इस हफ्ते के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में विशाल पांडे, रणवीर शौरी, सना मकबुल, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, मुनीशा खटवानी, साई केतन राव और अरमान मलिक शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…