'इसका कुर्ता किसने फाड़ दिया?' राहुल वैद्य-दिशा परमार ने रणवीर सिंह के साथ दिया पोज, मगर कुत्ते ने खींचा ध्यान
Update On
10-July-2024 14:14:59
Post View
2569
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आए सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस और पत्नी दिशा परमार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी सेरेमनी में पहुंचे थे। वहां से इनका वीडियो वायरल हुआ था। सिंगर ने इस सेरेमनी में कुमार शानू और उदित नारायण की तरह स्टेज पर परफॉर्मेंस भी थी। उसके लिए इन्हें स्पेशल इन्वाइट किया गया था। अब सिंगर ने सोशलम मीडिया पर रणवीर सिंह के साथ फोटो शेयर की है और लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
राहुल वैद्य ने रणवीर सिंह और दिशा परमार के साथ अनंत-राधिका के हल्दी की एक फोटो शेयर की। इसमें एक्टर तो एकदम पीले रंग में रंगे हुए हैं। मगर कपल उनके साथ पोज दे रहे हैं। नारंगी रंग के कुर्ते और पीले पायजामे में रणवीर के मुंह और बालों में हल्दी लगी हुई है। राहुल के चेहरे पर हल्की-फुल्की हल्दी लगी है। मगर दिशा परमार एकदम साफ-सुथरी हैं।
राहुल वैद्य ने अनंत अंबानी को कहा भाई और रणवीर को बाबा
अब इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा, 'अनंत भाई और राधिका की हल्दी में परफॉर्म करना अद्भुत था। उन्हें एक साथ प्यार और खुशी के अनंत समय की शुभकामनाएं। बाबा द स्पेशल मैन, आपने तो शाम में 4 नहीं, 40 चांद लगाए हैं। हर पार्टी, हर महफिल की रौनक, और सबकी जान रणबीर बाबा।' अब इस पोस्ट और फोटो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की बातें कीं और उसे अपने रिएक्शन्स से भर दिया।
राहुल को रणवीर के साथ देख बोले लोग
एक यूजर ने लिखा, 'अबे इसका कुर्ता किसने फाड़ दिया।' एक ने कहा, 'सबसे अच्छी फोटो।' एक ने कहा, 'अरे वाह।' एक ने कहा, 'सुपर।' वहीं, ज्यादातर लोगों ने रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स बयां की। एक ने तो कहा, 'क्या बात है राहुल।' एक यूजर ने लिखा, 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती, आय हाय।' एक ने पूछा, 'क्या रणवीर संत बनने वाले हैं। '
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…
सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर NTR स्टारर 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में थी। फैंस तभी…
कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' से छाए हुए हैं। वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी कॉमेडी का हर कोई फैन है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग…